चंपावत। जिले के लोहाघाट विकासखंड के सीमांत क्षेत्र डूंगरा बोरा में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब लोहाघाट की ओर आ रही एक वैगन-आर कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया। बाद में पुलिस और प्रशासन की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में सहयोग किया।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम डूंगरा बोरा निवासी मुकेश कुमार (28 वर्ष) पुत्र फकीर राम अपनी टैक्सी वैगन आर (UK03 TA 2479) से लोहाघाट की ओर आ रहे थे। वाहन में मनीषा (22 वर्ष) पुत्री हजारी राम और विक्रम राम (24 वर्ष) पुत्र सुरेश राम सवार थे।
डूंगरा बोरा के पास वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक मुकेश कुमार और मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विक्रम राम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल विक्रम किसी तरह खाई से निकलकर सड़क तक पहुंचे और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। वहीं, तहसीलदार लोहाघाट जगदीश सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला।
तहसीलदार नेगी ने बताया कि दोनों शवों का आयुष्मान आरोग्य मंदिर डूंगरा बोरा में पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। घायल विक्रम को जिला चिकित्सालय चंपावत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
