Udayprabhat
uttrakhand

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होंगे एकता मार्च और विभिन्न कार्यक्रम- रेखा आर्य

उत्तराखंड: सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी युवा कल्याण एवं खेल मंत्री रेखा आर्या ने मीडिया को दी। इस अवसर पर प्रमुख खेल सचिव और खेल निदेशक भी मौजूद रहे।

मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आगामी 31 अक्टूबर को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा एकता मार्च आयोजित किया जाएगा। युवा इस कार्यक्रम में MY Bharat पोर्टल के माध्यम से भाग ले सकते हैं।

रेखा आर्या ने बताया कि पहले चरण में 6 अक्टूबर से पोर्टल पर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दूसरे चरण में 31 अक्टूबर से 16 नवंबर तक उत्तराखंड के 13 जनपदों में तीन दिन का एकता मार्च निकाला जाएगा, जिसकी लंबाई 8 से 10 किलोमीटर होगी।

तीसरे चरण में यह यात्रा 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक गुजरात में आयोजित होगी, जिसमें 152 किलोमीटर की पदयात्रा के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। सरकार का उद्देश्य युवाओं में एकता और देशभक्ति की भावना बढ़ाना है, साथ ही सरदार पटेल की योगदान को याद करना है।

Leave a Comment