Udayprabhat
Entertainmentदेश

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड विनर मोहनलाल को मिला सेना का बड़ा सम्मान, COAS प्रशस्ति पत्र से हुए सम्मानित

मोहनलाल को भारतीय सेना से मिला सीओएएस प्रशस्ति पत्र
समाज और सशस्त्र बलों से जुड़ाव के लिए सेना प्रमुख ने किया सम्मानित
सम्मान के बाद मोहनलाल ने कहा — “यह सेना बिरादरी की ओर से बड़ा सम्मान है”

नई दिल्ली: मलयालम सुपरस्टार और बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुके मोहनलाल को लगातार मिल रहे सम्मानों की फेहरिस्त में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने के कुछ ही दिनों बाद अब उन्हें भारतीय सेना की ओर से विशेष सम्मान से नवाजा गया है।

मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 को सेना प्रमुख (COAS) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने लेफ्टिनेंट कर्नल (ऑनररी) मोहनलाल को समाज में उनके योगदान और सशस्त्र बलों के साथ उनके गहरे जुड़ाव के लिए सेना प्रमुख प्रशस्ति पत्र (COAS Commendation) प्रदान किया।

सेना की ओर से खास सम्मान

भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (ADGPI) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस खास पल की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा,

> “सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मशहूर एक्टर और ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित लेफ्टिनेंट कर्नल (ऑनररी) मोहनलाल को भारतीय सेना की राष्ट्र निर्माण पहलों और मानवीय सहायता प्रयासों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और समर्थन के लिए सम्मानित किया।”

महानिदेशालय ने आगे लिखा कि मोहनलाल सशस्त्र बलों के एक दृढ़ समर्थक रहे हैं। वे सैनिकों के सम्मान से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं, युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हैं और मानवीय कार्यों में सेना की भूमिका को बढ़ावा देते हैं। उनका यह जुड़ाव सेना और नागरिकों के बीच गहरे संबंध का प्रतीक है।

मोहनलाल ने जताया आभार

सेना प्रमुख से मुलाकात के बाद मोहनलाल ने मीडिया से कहा,

> “सेना प्रमुख से प्रशंसा प्राप्त करना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि और सम्मान की बात है। दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भी इसका एक बड़ा कारण है। हमारी बातचीत अच्छी रही और हमने एक छोटा सा लंच भी किया। यह सेना बिरादरी की ओर से एक बहुत बड़ा सम्मान है।”

मोहनलाल ने अपने एक्स हैंडल पर भी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा,

> “आज मुझे थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पीवीएसएम, एवीएसएम द्वारा सेना मुख्यालय में बुलाए जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जहां सात सेना कमांडरों की उपस्थिति में मुझे सीओएएस प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।”

बॉलीवुड में भी मोहनलाल की चमक

हालांकि मोहनलाल मलयालम सिनेमा के दिग्गज हैं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ी है। उनकी अभिनय क्षमता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना ने उन्हें न सिर्फ फिल्म जगत में बल्कि सामाजिक और सैन्य क्षेत्र में भी एक अलग पहचान दिलाई है।

Leave a Comment