Udayprabhat
uttrakhand

Uttarakhand : अब राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकेंगे लाभार्थी, ‘मेरी योजना पोर्टल’ पर मिलेगी सारी जानकारी

प्रदेश का राज्य सेतु आयोग प्रदेशवासियों को एक नयी सौगात देने जा रहा है। प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए आयोग ‘मेरी योजना पोर्टल’ तैयार कर रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इस पोर्टल को बहुत सहज बनाया जा रहा है। यह एप आवेदक के दस्तावेज का सारा हाल बता देगा और साथ ही बताएगा कि किस योजना के लिए पात्रता है।

यदि कोई व्यक्ति मछली पालन की योजना के बारे जानकारी लेना चाहता है तो उसे अपने स्मार्ट फोन पर इंस्टॉल मेरी योजना पोर्टल एप से सिर्फ मछली बोलना होगा। मछली बोलते ही मत्स्य पालन से जुड़ी जितनी भी योजनाएं हैं सब सामने होंगी। साथ ही ये एप ये भी बताएगा कि मछली पालन से लेकर अन्य कई योजनाओं के लाभ लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए। किस योजना में लोन की सुविधा है। इसकी प्रक्रिया क्या है। यदि स्कीम सब्सिडी वाली है तो वह कितनी मिलेगी।

राज्य सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने बताया कि सरकार का यह अनुभव है कि विभागों में कई अच्छी योजनाएं हैं लेकिन जिस हिसाब से इनका फायदा लोगों को होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है। विभागीय प्रयासों के बावजूद योजनाओं की जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच पाती है। यही कारण है कि अब मेरी योजना पोर्टल एप तैयार किया जा रहा है। इसमें आम बोलचाल में संवाद की भी सुविधा होगी।

Leave a Comment