Udayprabhat
uttrakhand

Uttarakhand : ओवर स्पीड और रैश ड्राइविंग सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण, आकंड़ों में सामने ये तथ्य

पिछले कुछ सालों से देहरादून में सड़क हादसों मैं लगातार इजाफा हो रहा है और इन सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण ओवर स्पीड के साथ रैश ड्राइविंग है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रदेश में हर साल लगभग 85 फीसदी हादसे इसी कारण से हुए हैं। नौ महीने के तुलनात्मक आंकड़ों को देखें तो इनमें लगभग 1750 मौत हुई हैं। जबकि, तीन हजार से अधिक घायल हुए हैं। इनमें से सैकड़ों लोग सदा के लिए दिव्यांग हो चुके हैं।

पुलिस कुल 20 कारणों को लेकर सड़क दुर्घटनाओं का वर्गीकरण करती है। इनमें शराब या मादक पदार्थ के सेवन से, ओवर स्पीड व रैश ड्राइविंग, नाबालिग चालक, वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन का प्रयोग, सड़क के गड्ढों के कारण, ओवरलोडिंग, नींद आना, रॉन्ग साइड वाहन चलाना आदि शामिल हैं।

इनमें सबसे बड़ा कारण ओवर स्पीड ही सामने आया है। यह हालात तब है जब प्रदेश में न तो कोई चौड़ी सड़कों और हाइवे का जाल है और न ही कोई एक्सप्रेसवे। पहाड़ और मैदान की तंग सड़कों पर रफ्तार के इस आतंक में हजारों जिंदगियां काल के गाल में समा रही हैं।

Leave a Comment