Udayprabhat
uttrakhand

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद : सीएम धामी बोले- मस्जिद की भूमि के अभिलेखों की दोबारा होगी जांच

Chief Minister Pushkar Singh Dhami suspended 2 ARTO

जनाक्रोश रैली में बवाल की घटना के बाद बुधवार को पहली बार उत्तरकाशी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यहां के प्रशासन को दोबारा मस्जिद मामले में भूमि अभिलेखों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस भी जांच की जरूरत पड़ेगी, वह की जाएगी।

बता दें कि बीते 24 अक्तूबर को शहर की एक मस्जिद के खिलाफ संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ ने जनाक्रोश रैली निकाली थी। रैली के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से रूट तय किया गया था, लेकिन सिंगल तिराहे पर रैली में शामिल प्रदर्शनकारी पुलिस की ओर से लगाई गई बैरिकेडिंग पर तय मार्ग की जगह दूसरे मार्ग से जाने की जिद करने लगे। इस पर करीब ढाई घंटे तक गतिरोध के बाद पथराव और लाठीचार्ज होने से नौ पुलिसकर्मी सहित कुल 27 लोग घायल हुए।

मामले में पुलिस ने आठ नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उक्त घटना के बाद पहली बार बुधवार को सीएम धामी उत्तरकाशी पहुंचे। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे घटना को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने 24 अक्तूबर की घटना पर डीएम और प्रशासन को दोबारा भूमि के अभिलेखों की जांच करने के निर्देश देने की बात कही।

Leave a Comment