Udayprabhat
uttrakhand

एम जी एम पी मुस्लिम इंटर कॉलेज में 2 अक्टूबर को मनाया धूम धाम से

एमपी मुस्लिम इंटर कॉलेज में गांधी जयंती कार्यक्रम मनाया

किरतपुर
उदय प्रभात संवाददाता

बुधवार को एम जी एम पी मुस्लिम इंटर कॉलेज में 2 अक्टूबर अर्थात् गाँधी जयंती के अवसर पर प्रातः ध्वजा रोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे कॉलेज के प्रधानाचार्य ने ध्वजा रोहण किया । उसके पश्चात् एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन एम एम नामी व् संचालन अंग्रेज़ी अध्यापक नवेद अहमद ने किया। आज कार्यक्रम में इतिहास प्रवक्ता मुहम्मद मोहतशिम ने बच्चों को गांधी जी की अहिंसा व् स्वतंत्रता में योगदान के विषय में स्वच्छता से लगाव तथा लाल बहादुर शास्त्री की सादगी व् सज्जनता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। विज्ञान अध्यापक मुहम्मद शाहिद ने गांधी जी की ईमानदारी व् प्रारंभ से सत्यनिष्ठा के क़िस्से सुनाए। कार्यक्रम में शामिल सभी छात्रों एवं अन्य सभी कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

सुझाव एवं समाचार के लिए संपर्क करें संध्या दैनिक उदय प्रभात एवं न्यूज़ पोर्टल देहरादून|

State head Vivek Verma
WhatsApp 9897840999

Leave a Comment