उत्तरकाशी से ऋषिकेश जा रहे एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान महिला-बच्चे समेत एक व्यक्ति बाहर कूद गया। जबकि इस हादसे में कंडक्टर की मौत हो गई।
ब्रेक फेल होने के कारण उत्तरकाशी से ऋषिकेश जा रहा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक उत्तरकाशी से ऋषिकेश जा रहा था जो चौकी प्लास्डा बायपास रोड थाना नरेंद्रनगर के पास गहरी खाई में गिर गया है।
सोमवार सुबह हादसे के दौरान ट्रक में सवार महिला व बच्चे को समेत एक व्यक्ति बाहर कूद गया। तीनों को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन कंडक्टर की जान नहीं बच पाई। ट्रक के कंडक्टर को एसडीआरएफ टीम ढालवाला द्वारा रेस्क्यू कर सरकारी अस्पताल नरेंद्रनगर लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।