Udayprabhat
uttrakhandधर्म

उत्तरकाशी मस्जिद को लेकर 27 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोट में हुए उत्तरकाशी मस्जिद की सुरक्षा को लेकर याचिका 27 नवंबर को अगली सुनवाई होगी, जिसमें एसपी को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए है।

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उत्तरकाशी के भटवाड़ी रोड स्थित सुन्नी समुदाय की मस्जिद विवाद के मामले में मस्जिद की सुरक्षा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी और एसपी उत्तरकाशी को निर्देश दिए हैं कि वहां पर स्थित सभी धार्मिक स्थलों में कानून व्यवस्था बनाए रखें।

उत्तरकाशी की अल्पसंख्यक सेवा समिति ने इस मामले में याचिका दायर की थी. उन्होंने कहा है कि बीते 24 सितंबर से कुछ संगठनों के द्वारा भटवाड़ी रोड स्थित सुन्नी सुमदाय की मस्जिद को अवैध बताकर उसे ध्वस्त करने की धमकी दी जा रही है. इसकी वजह से वहां दोनों समुदायों में तनाव की स्थिति उतपन्न हो गयी है।

Leave a Comment