Udayprabhat
उत्तर प्रदेशराज्य

उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में ईडी के छापे

रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में ईडी के छापे, दो बिल्डर हिरासत में लिए गए

पिछले साल जुलाई में रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा सामने आया था। जिसमें 13 मुकदमे दर्ज हुए थे। 20 से ज्यादा लोगों को मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

राजधानी के चर्चित रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में 18 से ज्यादा जगहों पर छापे मारे। इनमें देहरादून के आरोपी अधिवक्ताओं के घर भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ईडी ने दो बिल्डरों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उनसे ईडी कार्यालय में पूछताछ चल रही है। ईडी की यह कार्रवाई कुछ दिन और जारी रह सकती है।

Leave a Comment