हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव धीवरपुरा में जुनैद नाम के युवक ने लकड़ी की बाइक बनाकर क्षेत्र में नाम रोशन कर दिया जिसको लेकर डीएम बिजनौर ने भी बाइक को देखकर उसकी प्रशंसा की और उसको आगे तक सहायता देने की बात कही । वहीं जिलाधिकारी ने उसके सहास की प्रशंसा की ।
जुनैद ने बताया कि उसे लकड़ी का सामान व मॉडिफाई करने का बचपन से शौक था जिसको उसने आज पूरा किया और आगे भी ऐसे ही कार्य करता रहेगा जिससे उसके क्षेत्र का देश मे नाम रोशन हो। जुनैद के पिता की ब्लॉक बाजार में एक फर्नीचर की दुकान है जिस पर जुनैद स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने पिता के साथ काम में हाथ बटाता था जिससे सीख लेते हुए जुनैद ने अपना अलग काम करना शुरू किया जिस पर लगभग 2021 मे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक लकड़ी की साइकिल बनाकर भेंट की थी और जुनैद ने साइकिल के बाद एक लकड़ी की घड़ी भी बनाई और अब जुनैद ने एक बाइक भी बनाई है जो स्प्लेंडर बाइक को बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाई किया है जिससे प्रदेश मे क्षेत्र का नाम रोशन हो रहा है । फिलहाल जुनैद के परिवार वालों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।