देहरादून : – आयुध निर्माणी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर के पूर्व छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस पर अपने स्कूल जाकर पूर्व शिक्षकों की स्मृति मे व्रक्षारोपन कर शिक्षक दिवस मनाया । शिक्षक दिवस के अवसर पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्कूल के पूर्व छात्र छात्राओं ने अपने पूर्व शिक्षकों के लिए शिक्षक दिवस के उपलक्ष मे “एक पौधा शिक्षक के नाम” नाम कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे उन्होने अपने पूर्व शिक्षकों की याद मे एक-एक पौधा अपने ऑर्डनेंस फैक्ट्री स्कूल मे ही व्रक्षारोपन करके स्कूल की वर्तमान शिक्षिका राजश्री कुमार को सभी शिक्षकों के नामपत्र भी पूर्व छात्रों की ओर से सौंपा गया । स्कूल के पूर्व छात्र एवं एनएपीएसआर के अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि उन्होंने अपने शिक्षकों की याद मे पौधों की व्यवस्था करके स्कूल की वर्तमान प्रिंसिपल श्रीमती राजश्री से स्कूल का समय निर्धारित किया । स्कूल की पूर्व छात्रा पद्मिनी मल्होत्रा व गोपाली भोशाल भी अपने साथ आम व फलदार व्रक्ष लेकर पहुंचे । आरिफ खान के अनुसार ये एक ऐसा ऐतिहासिक पल है जो शायद आज तक नही हुआ । और हमारे बाद कि पीढ़ी इसे कर भी नही पाएंगी
शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों की याद मे आयोजित कार्यक्रम “एक पौधा शिक्षक के नाम” मे मुख्य रूप से शांति प्रसाद जखमोला,अफसाना,नितिन यादव,गोपाली भोशाल,संजय कुमार,विशाल राजौरिया, मुकेश गुप्ता,सुजीत कुमार देव,मनोज,बेबी पीहू एवं आरिफ खान इत्यादि शामिल रहे ।
previous post
next post