Udayprabhat
Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइम

हीमपुर दीपा की नहर में फिर मिली लाश

हीमपुर दीपा थाना क्षेत्रो की नहरों में लाश मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। बीते दिनों उल्हेड़ा नहर पर मिली सलीम की लाश और उसके बाद दो दिन पूर्व मुंढाल नहर में मिली एक चार वर्षीय मासूम बच्चे की लाश का सिलसिला अभी रुका नही था कि आज पुनः थाना क्षेत्र की नहर पर एक लाश मिलने से हड़कंप मच गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र की उल्हेड़ा नहर से सुल्तानपुर रजवाहे पर बीते दिनों मिली बिजनौर निवासी सलीम की लाश के बाद अब पुनः एक करीब 35 वर्षीय महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया । ग्रामीण किसानों ने लाश देख हीमपुर दीपा पुलिस को सूचित किया उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से लाश को बाहर निकलवाया । सूचना पर सीओ चांदपुर व एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया । वही लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई ।

Leave a Comment