Udayprabhat
Breaking Newsराजनीति

हरियाणा में मतदान को लेकर बुजुर्गों से लेकर युवाओं में हाई जोश,

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए आज मतदान

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक में मतदान को उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबुह सात बजे से वोटर्स मतदान केंद्र के सामने लाइन लगाकर खड़े हैं

मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ जो, शाम छह बजे तक होगा। वोटिंग के लिए बीस हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत एक हजार से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 101 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 464 उम्मीदवार निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन से भी मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है।

हरियाणा में सुबह नौ बजे तक 9.53 फीसदी मतदान हो चुका है। जींद में सबसे अधिक 12.71 फीसदी मतदान हुआ है।

 

सुझाव एवं समाचार के लिए संपर्क करें संध्या दैनिक उदय प्रभात एवं न्यूज़ पोर्टल देहरादून|

State head Vivek Verma
WhatsApp 9897840999

Leave a Comment